Badaun Accident : इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या पांच हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2024

बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में बिसौली-आंवला मार्ग पर शनिवार को एक वाहन द्वारा पेड़ के नीचे बैठे लोगों को कुचल देने की घटना में घायल एक और व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल ने रविवार को बताया कि इस हादसे में पहले चार लोगों की मौत हुई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हुए थे। उनके मुताबिक, आज सुबह बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नेत्रपाल (47) की मौत हो गई और इसके साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि बिसौली क्षेत्र में बिसौली-आंवला मार्ग पर स्थित गांव भीकमपुर में शनिवार दोपहर एक वाहन ने पेड़ के नीचे बैठे लोगों को कुचल दिया था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा