बाबर पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान नियुक्त, अजहर टेस्ट कप्तान बने रहेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2020

कराची। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बुधवार को पाकिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया जिससे सीमित ओवरों की टीमों की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि घोषणा की कि अजहर अली टेस्ट टीम की अगुआई करते रहेंगे। पहले ही पाकिस्तान की टी20 टीम की कमान संभाल रहे और पिछले साल सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे बाबर ने 2020-2021 सत्र में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह ली है। पाकिस्तान को इस सत्र में छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेना है। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने पीसीबी के बयान में कहा, ‘‘कप्तानी में विस्तार के लिए मैं अजहर अली और बाबर आजम को बधाई देना चाहता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली पर दिया ये तीखा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिलकुल सही फैसला है क्योंकि उन्हें भी भविष्य की भूमिकाओं को लेकर स्पष्टता की जरूरत है। मुझे यकीन है कि वे अब भविष्य को देखना शुरू करेंगे और योजना बनाएंगे जिससे कि ऐसी टीम तैयार कर सकें तो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करे।’’ पाकिस्तान ने साथ ही 2020-2021 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले 18 पुरुष खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की जो एक जुलाई से प्रभावी होंगे। हसन अली, मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला है जबकि इमाम उल हक, सरफराज अहमद और यासिर की श्रेणी को कम किया गया है।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni की CSK बिना विदेशी खिलाड़ियों के नहीं खेलेगी IPL 2020

अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में नसीम शाह और इफ्तिकार अहमद दो नए नाम हैं। सत्रह साल के नसीम श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: कराची और रावलपिंडी में लगातार दो टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले और हैट्रिक हासिल करने वाले सबसे युवा टेस्ट गेंदबाज बने थे। इफ्तिकार ने पिछले सत्र में दो टेस्ट, दो एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। पाकिस्तान के लिए 2019-2020 सत्र में 18 टेस्ट और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को ए वर्ग में जगह मिली है जकि आबिद अली, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद को बी वर्ग में शामिल किया गया है। पीसीबी ने उभरते हुए खिलाड़ियों का नया वर्ग तैयार किया है और इसमें हैदर अली और तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है। पीसीबी के 2020-2021 के केंद्रीय अनुबंधित पुरुष खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: वर्ग ए: अजहर अली, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी वर्ग बी: आबिद अली, असद शाफिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शादाब खान, शान मसूद और यासिर शाह वर्ग सी: फखर जमां, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, नसीम शाह और उस्मान शिनवारी एमर्जिंग खिलाड़ी वर्ग: हैदर अली, हारिस राऊफ और मोहम्मद हसनैन।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी