By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017
मुंबई। कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी बांद्रा में 400 करोड़ रूपये की झुग्गी पुनर्वास परियोजना से जुड़े मामले में कथित अनियमितता के संबंध में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुये। अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को जांच अधिकारी (आईओ) ने धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 31 मई को इस मामले में यहां सिद्दीकी के घर, एक रियल एस्टेट फर्म और उनसे जुड़े एक बिल्डर समेत सात जगहों पर छापेमारी की थी।
एक स्थानीय पुलिस एफआईआर के आधार पर, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में सिद्दीकी और करीब एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने झुग्गी पुनर्वास परियोजना में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के लिये 2014 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में सिद्दीकी कथित तौर पर शामिल थे।