By अंकित सिंह | Nov 18, 2024
सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न राज्यों में अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से तोड़फोड़ के खिलाफ देशव्यापी दिशानिर्देश जारी करने के कुछ दिनों बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में बुलडोजर वाली चेतावनी दे दी। विपक्षी दलों और नागरिक समाज द्वारा इसकी आलोचना की गई, लेकिन इस पद्धति को यूपी के मुख्यमंत्री की पार्टी, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपनाया। बुलडोजर वाला एक्शन यूपी से ही शुरू हुआ था। उन्होंने झारखंड के जामताड़ा में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर राज्य को "लूटने" का आरोप लगाते हुए यह टिप्पणी की।
आदित्यनाथ ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड में बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ को भी बढ़ावा दिया है, जिससे ‘बेटी, माटी, रोटी’ के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। अब, लूटे गए धन को वापस लेने के लिए बुलडोजर तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि राजमहल, साहबगंज व आसपास के क्षेत्र को बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों का अवैध गढ़ बनाने का काम हो रहा है, लेकिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की डबल इंजन सरकार है, वहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। वहां दंगा, कर्फ्यू और गुंडागर्दी नहीं, बल्कि समृद्धि व सुशासन है।
योगी ने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार होने के कारण वहां कोई घुसपैठ, गोहत्या, बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता, किसी ने ऐसा किया तो यमराज के घर का टिकट पक्का है। यह कार्य केवल भाजपा गठबंधन कर सकती, झामुमो व कांग्रेस नहीं। सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण का मतदान बता रहा है कि भाजपा नेतृत्व की एनडीए सरकार दो तिहाई से अधिक सीटों पर विजयी होकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। सीएम ने 'मोदी की गारंटी' गिनाते हुए कहा कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा सरकार आने के बाद 21 लाख परिवारों को पीएम आवास देंगे।