बाबा अपराजित करेंगे अंडर-23 एमर्जिंग कप में भारत की अगुवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

नयी दिल्ली। तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित ढाका में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद एमर्जिंग कप टूर्नामेंट में भारत की अंडर–23 टीम की अगुवाई करेंगे। मुंबई के किशोर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भी टीम में रखा गया है। टीम में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, आफ स्पिनर आमिर गनी और बायें हाथ के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ भी शामिल हैं। हनुमा विहारी, मयंक डागर और विराट सिंह को टीम में लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के अंकुश बैंस टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर होंगे। जूनियर चयनसमिति ने इसके साथ ही एनसीए में प्रशिक्षण के लिये अंडर–19 टीम के 25 संभावित खिलाड़ियों की सूची भी जारी की। 

एमर्जिंग कप टूर्नामेंट के लिये टीम इस प्रकार है: अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, बाबा अपराजित (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट सिंह, शिवम चौधरी, अंकुश बैंस (विकेटकीपर, उप कप्तान), राहुल चाहर, मयंक डागर, आमिर गनी, अश्विन क्राइस्ट, केआर शशिकांत, कमलेश नागरकोटी और कनिष्क सेठ।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी