आजम-अतीक-मुख्तार... तीनों पर ED की रडार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खंगाली जाएगी पूरी कुंडली

By अभिनय आकाश | Sep 20, 2021

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीने से एक कहावत काफी मशहूर हुई कि जमीन मत कब्जा करना वरना बुलडोजर आ जाएगा। जिनके डर से कभी यूपी का हर जिला कांपता था वो आज जेल में चक्की पीस रहे हैं। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान इन तीन नामों में तीन बातें कॉमन है। तीनों यूपी के हैं, तीनों मुसलमान होने के बहाने दंबगई वाली राजनीति करते हैं। तीनों के खिलाफ अदालत में मुकदमें चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद चल रहे सपा नेता आजम खां, गैंगेस्टर से बसपा विधायक बने मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालेगा। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना के 194 एक्टिव मामले, अबतक 9 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

आजम से सीतापुर हुई पूछताछ, अब मुख्तार-अतीक की बारी 

प्रवर्तन निदेशालय आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगा। ईडी को इन सभी से पूछताछ की इजाजत मिल गई है। तीनों अभी अलग-अलग जेल में इस वक्त बंद हैं और तीनों से ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी। सीतापुर जेल में बंद आजम खां से आज ईडी की दो सदस्यीय टीम ने पूछताछ की। इसके बाद बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तारअंसारी  का नंबर आएगा।  गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से भी ईडी पूछताछ करेगी। 

क्या हैं आरोप

  • आजम खान पर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसों के इस्तेमाल का आरोप है। 
  • बीएसपी के विधायक मुख्यतार अंसारी पर जमीन कब्जा करने और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। 
  • अतीक अहमद की 16 कंपनियों में कई के बेनामी होने का आरोप है। 

प्रमुख खबरें

Court Decision On Worship Act: वर्शिप एक्ट पर राम जन्मभूमि का नाम लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया क्या बड़ा आदेश, मोदी सरकार देगी जवाब

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की

मैं अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता हूं... सड़क हादसों पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Keerthy Suresh Wedding Photos Out | नयी दुल्हन ने कीर्ति सुरेश पति एंटनी थट्टिल के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें