By विजयेन्दर शर्मा | Sep 01, 2021
धर्मशाला। देश इन दिनों भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसे यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में आपको प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता’ की मूल धुन तैयार करने वाले कैप्टन रामसिंह थापा के जीवन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा है।
राष्ट्र आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को आज कर रहा है,तो दूसरी ओर बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता’ की मूल धुन तैयार करने वाले कैप्टन रामसिंह थापा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से सटे खनियारा में जन्में थे।
कैप्टन राम सिंह थापा ने राष्ट्रगान से समूचे राष्ट्र को एक माला में पिरोया। उन्होंने लगभग 60 वर्ष पूर्व अपनी धुनों व गीतों से समूचे राष्ट्र को अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेने के लिए अभिप्रेरित किया। ‘कदम से कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की, इसे कौम पर लुटाए जा’ गीत की रचना कैप्टन रामसिंह थापा ने तब की थी, जब वह सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज में बैंड मास्टर थे। कैप्टन राम सिंह सेवानिवृत्ति के बाद लखनऊ बस गए। लेकिन आज भी हिमाचल के धर्मशाला में उनकी यादें ताजा हैं। धर्मशाला में रहने वाले हर शख्स कैप्टन थापा को आज भी भुला नहीं पाया है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि कैप्टन रामसिंह ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता’ की मूल धुन तैयार की थी। लेकिन आजादी से पहले इस गीत के लिए रामसिंह ने धुन तैयार की थी, उसे रवींद्र नाथ टैगोर ने मूलरूप से बंगला में लिखा था। इसका मुखड़ा था, ‘शुभ सुख चैन की बरखा बरसे भारत भाग्य है जागा’ वास्तव में यह गीत आजाद हिंद फौज का कौमी तराना था। स्वाधीनता के उपरांत इस लंबे गीत की शब्द रचना में परिवर्तन किया गया, परंतु धुन ज्यों की त्यों रही। आज जिस राष्ट्रगान से समूचे राष्ट्र को एक माला में पिरोया, उसके जन्मदाता कैप्टन राम सिंह हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप खनियारा गांव में जन्मे कैप्टन राम सिंह सेवानिवृत्ति के बाद लखनऊ बस गए।
हिमाचल प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से हाल ही में ज्वाइंट डायरेक्टर पद से रिटायर हुये राजेन्दर राजन की आंखों के आज भी करीब 21 साल पहले का मंजर तरोताजा है। जब राजन कैप्टन राम सिंह थापा से धर्मशाला में मिले थे। राजन बताते हैं कि उन दिनों उनकी तैनाती धर्मशाला में थी और राष्ट्रगान धुन के जनक कैप्टन राम सिंह धर्मशाला आए थे। यह उनकी इस शहर में अंतिम यात्रा थी। उन्हें शिमला और कुछ अन्य स्थानों पर अनेक संस्थाओं व सरकार ने सम्मानित किया था और अपने अंतिम पड़ाव पर धर्मशाला में कुछ दिन के लिए वह धर्मशाला के सर्किट हाउस में ठहरे थे।
राजेन्द्र राजन से मुलाकात के दौरान कैप्टन थापा ने कहा था कि , पुरानी यादें और वतन की मिट्टी उन्हें यहां खींच लाती है । दु:खद यह है कि आज मेरे पुश्तैनी मकान पर दूसरे लोग कब्जा जमाए बैठे हैं। मैं धर्मशाला में सेकंड फर्स्ट गोरखा पलटन में भर्ती हुआ था। बैंड पर धुनें बजाने का शौक था। जब 1941 में जापान ने अमेरिका के विरुद्ध लड़ाई घोषित की तो हमारी पलटन मलाया पहुंची। लड़ाई में पकड़े गए। 15 फरवरी, 1942 को सिंगापुर फाल हुआ, तो आजाद हिंद की लहर उठी। मैं भी जापानियों की कैद से मुक्त होने के बाद आई एन ए में शामिल हो गया।
कैप्टन थापा ने बताया था कि, कौमी तराना ‘जन गण मन’ की धुन बनाने की प्रेरणा उन्हें सुभाष चंद्र बोस ने दी। उन्होंने कहा था कि यह धुन इतनी सुंदर और इतनी जोरदार बननी चाहिए कि लोग जब इसे गाएं तो जोश में आ जाएं, उनके दिलों में, रग-रग में इस धुन का हर शब्द समा जाए। हम लोग बिरादरी कैंप में इस धुन पर ताल के साथ परेड करते रहे। मुझे आज भी याद है नेताजी ने इस गीत के विषय में मुझसे कहा था, ‘रामसिंह सिंगापुर की कैथे बिल्डिंग में जिस दिन हमारी आरजी हुकूमत बनेगी, उस दिन ‘शुभ सुख चैन की बरखा बरसे’ गीत बजेगा। इतना जोश हो कि कैथे बिल्डिंग के दो टुकड़े हो जाएं और आकाश नजर आने लगे। आकाश से देवी-देवता फूल बरसाए और वे फूल सीधे तिरंगा झंडे पर आ गिरे और ‘जय हो, जय हो’ की जयघोष भारत तक पहुंचनी चाहिए। और यही हुआ। जब सिंगापुर में 31 अक्तूबर, 1943 को आजाद हिंद फौज की हुकूमत बनी, तो मेरी बैंड पार्टी ने यही गीत बजाया। कैथे बिल्डिंग गूंज उठी।
एक दफा कैप्टन राम सिंह को महात्मा गांधी के स्वागत में कौमी तराना बजाने का अवसर मिला, ‘हम लोग दिल्ली में काबुल लाइन कैंटोनमेंट में बंदी थे। सायं सात बजे हमें तैयार होने का हुक्म हुआ। हमारी बैरक के सामने दो-तीन कारें रुकीं। पहली कार पर आर्मी जनरल का झंडा लगा हुआ था। बापू जी जनरल की कार से उतरे। उनके साथ सरदार पटेल भी थे। हम सभी कतार में खड़े थे। बापू जी ने कहा, ‘अंग्रेज सरकार की कृपा है कि उसने आप लोगों से मिलने का मौका दिया।’ फिर बापू जी ने प्रत्येक जवान के नाम व ग्राम का पता पूछा। हमें बेहद खुशी हुई। फिर आई एन ए के जनरल भौंसले ने सरदार पटेल से कहा कि हमारे बापू जी को जवान कौमी तराना गाकर सुनाना चाहते हैं। बापू जी ने अंग्रेज आर्मी जनरल से आज्ञा ली, तो वह तुरंत राजी हो गए। राष्ट्र गान सुनकर बापू जी प्रसन्न हुए। हमने ‘महात्मा गांधी की जय, ‘भारत माता की जय’, ‘नेताजी की जय’ नारों से बापू जी का स्वागत किया। ‘मुझे याद है। 1953 तक मिलिट्री ब्रास बैंड बन चुका था। इसी में से 35 आदमियों की स्ट्रांग आर्केस्ट्रा बनी। इस बैंड की चर्चा सारे भारत में हुई।
पहली बार अमौसी एरोड्रम पर हम पंडित जवाहरलाल नेहरू के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने गए। गार्ड ऑफ ऑनर को निरीक्षण के बाद जब पंडित जी मंच की तरफ लौटने लगे तो पद्मजा नायडू ने कहा, ‘मिस्टर नेहरू आप रामसिंह से बिना मिले ही आ गए।’ पंडित जी कहने लगे, ‘कौन रामसिंह’ हमारे कैप्टन रामसिंह आईएनए बैंड मास्टर।’ यह सुनते ही पंडित जी ने मुझे गले लगा लिया।
इसे विडंबना ही कहा जायेगा कि राष्ट्र के प्रति अभूतपूर्व योगदान देने के बावजूद रामसिंह को आजीविका के लिए 1947 में आजादी के बाद दर-दर भटकना पड़ा। बंबई में पंकज मलिक न्यू थियेटर ने उन्हें सहायक संगीत निदेशक के रूप में काम करने का आग्रह किया था, परंतु अपने आर्केस्ट्रा ग्रुप को उन्होंने नहीं छोड़ा। किसी तरह उन्हें उत्तर प्रदेश में पीएसी में नौकरी मिल गई। अंतत: वह लखनऊ में ही बस गए और वहीं के होकर रह गए। 15 अगस्त, 1914 को धर्मशाला के समीप खनियारा में जन्मे कैप्टन राम सिंह ठाकुर का निधन 87 वर्ष की आयु में 15 अप्रैल, 2002 को लखनऊ में हुआ।.