आजाद ने प्रचार कमेटी चेयरमैन पद से दो घंटों में दिया इस्तीफा, पार्टी से नाराजगी बनी वजह?

By अभिनय आकाश | Aug 17, 2022

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गुलाम नबी आजाद ने नई जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया। मंगलवार को कांग्रेस प्रचार समिति का गठन किया गया। अभियान समिति में 11 नेता शामिल हैं जिनमें पीसीसी अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष इसके स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं। तारिक हामिद कर्रा को अभियान समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था जबकि जीएम सरूरी संयोजक थे।

इसे भी पढ़ें: दलित लड़के की मौत: कांग्रेस के 12 पार्षदों ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेजा

विकार रसूल वानी जम्मू-कश्मीर पार्टी प्रमुख

इस बीच, अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के एक बड़े झटके में कांग्रेस ने मंगलवार को विकार रसूल वानी को पार्टी का जम्मू-कश्मीर प्रमुख नियुक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से गुलाम अहमद मीर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया और अभियान समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति, प्रचार और प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (JKPCC) की प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया था।  

इसे भी पढ़ें: कोलकाता में लगाए गए अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर, लिखा- छह महीने में नयी टीएमसी

चंद घंटों बाद ही गुलाम नबी ने क्यों दिया इस्तीफा?

गुलाम नबी आजाद अपने पद से इस्तीफा देने के लिए भले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे रहे हैं। लेकिन जम्मू से कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा का मानना है कि असली कहानी कुछ और है। दरअसल, जिस प्रचार कमेटी का कांग्रेस पार्टी ने गठन किया है, उससे जमीनी नेताओं को ही दरकिनार कर दिया गया है। ये उनके साथ न्याय नहीं है। इस बारे में वे कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा बनाई नई प्रचार कमेटी ने जमीनी नेताओं की आकांक्षाओं को नजरअंदाज कर दिया है। इसी वजह से गुलाम नबी आजाद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

प्रमुख खबरें

वेश्यावृत्ति के आरोप में मां-बेटी को घसीटा गया, पड़ोसियों ने दोनों के साथ की बुरी तरह मारपीट

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सूटकेस में महिला का शव मिला

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण