Ayushmann Khurrana ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें, पूछा- कहाँ हूँ मैं?, Kartik Aaryan ने दिया जबरदस्त जवाब

By एकता | Jul 11, 2022

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर कर के इंटरनेट पर आग लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को देखने को मिला, जब अभिनेता ने अपनी शर्टलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई और इन्हें देखने वाली लड़कियों का हाल तो बेहाल हुआ ही साथ ही बाकी सोशल मीडिया यूजर के भी पसीने छूट गए।

 

इसे भी पढ़ें: एक दूसरे को डेट कर रहे थे Kartik और Sara, Karan Johar ने किया खुलासा तो खफा हो गयी अभिनेत्री


अभिनेता ने पोस्ट की शर्टलेस तस्वीरें

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं, जहाँ से उन्होंने अपनी ये शर्टलेस तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में अभिनेता अपने होटल के कमरे की खिड़की पर एक तौलिया लपेटकर पीठ के बल खड़े दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 'सांवरिया' का आइकॉनिक पोज को करते हुए आयुष्मान काफी हॉट लग रहे हैं। अभिनेता की हॉटनेस देखकर अच्छे भले लोगों का हाल बुरा हो गया है। शायद ही कोई लड़की होगी जो उनकी यह तस्वीरें देखकर बेहोश न हुई होंगी।


 

इसे भी पढ़ें: लेडीलव Tejasswi Prakash को फूल देने के लिए घुटनों पर बैठे Karan Kundrra, रोमांटिक केमिस्ट्री ने लूट ली महफिल


बॉलीवुड सितारों के मजेदार कमेंट्स

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी इन शर्टलेस तस्वीरों शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल किया था, "मैं कहाँ हूँ?"। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि सिर्फ गलत जवाब बताएं। बस फिर क्या था बॉलीवुड के सितारें आए और कमेंट सेक्शन में बता रहे हैं कि अभिनेता कहाँ पर हैं। कार्तिक आर्यन ने कमेंट में लिखा, "मेरे कमरे में"। गुरप्रीत सैनी ने लिखा, "कपड़ों से बाहर"। अर्जुन कपूर ने कमेंट किया, "अँधेरी"। अंकुश बहुगुणा ने लिखा, "मुसीबत में"। सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट में लिखा, "सांवरिया ड्रॉप से पहले सेक्स"। आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की यह तस्वीरें टाउन ऑफ़ थे टॉक बन गयी हैं और सोशल मीडिया पर भी इसके जमकर चर्चे हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार