आयुष्मान कार्डधारक हितग्राहियों को 5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार योजना में सूचीबद्ध 768 अस्पतालों में मिल रहा है। इन अस्पतालों में 319 निजी और 449 शासकीय अस्पताल शामिल हैं। योजना में 1578 उपचार पैकेज उपलब्ध है। इंदौर जिले में सर्वाधिक 8 लाख 87 हजार 647, जबलपुर जिले में 6 लाख 99 हजार 90 और भोपाल जिले में 6 लाख 68 हजार 500 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में स्वास्थ्य विभाग, लोक सेवा केंद्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के रोजगार सहायक और सचिवों का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।