‘Ayushman Bharat’ योजना मेडिकल कॉलेज के विकास में मदद करेगी : Vice President Dhankhar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जो देश में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल संस्थानों के विकास में मदद करेगी।

वह सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की आधारशिला रखने के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया शहर में थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब हमारे पास अपने देश में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं हैं। हम 2047 के भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य और वित्त के मोर्चे पर ‘फिट’ होना चाहिए।’’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जो मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल संस्थानों तथा प्रयोगशालाओं के विकास में मदद करेगी।

धनखड़ ने कहा, ‘‘प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा व्यापक और गहन ज्ञान से युक्त है। इसके प्रचार-प्रसार की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत का उपहार है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

धनखड़ ने यह भी कहा कि सरकार दवाओं की कीमत पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए कदम उठा रही है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुशरिफ भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की

Maharashtra: महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पड़ेगी भारी! नाराज CEC ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश