अयोध्या सामूहिक बलात्कार मामला: मोईद अहमद ने दाखिल की दूसरी जमानत याचिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2024

अयोध्या सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी सपा नेता मोईद अहमद ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दूसरी जमानत याचिका दाखिल की है। उसकी याचिका बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ के समक्ष सुनवायी के लिए सूचीबद्ध हुई।

हालांकि न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने उक्त मामले की सुनवायी से खुद को अलग करते हुए, मामले को मुख्य न्यायमूर्ति से आदेश प्राप्त करने के पश्चात नियमित पीठ के समक्ष अगले सप्ताह सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

पिछली जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायालय ने कहा था कि आरोपी राजनीतिक तौर पर काफी ताकतवर है और उसके एवं पीड़िता और उसके परिवार के बीच बड़ा सामाजिक एवं आर्थिक फर्क है।

न्यायालय ने कहा था कि इसके साथ ही विवेचना के दौरान पीड़िता एवं उसके परिवार पर सुलह के लिए दबाव भी डाला गया था, लिहाजा आरोपी के बाहर आने पर सुनवाई के प्रभावित होने का खतरा है।

न्यायालय ने आरोपी को पीड़िता की गवाही हो जाने के बाद नए सिरे से जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी थी। न्यायालय ने निचली अदालत को भी आदेश दिया था कि मामले की प्रतिदिन सुनवाई कर पीड़िता की गवाही पूरी कर ली जाय। नई जमानत याचिका में कहा गया है कि उक्त दोनों की गवाही हो चुकी है, इस आधार पर अब आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाय।

प्रमुख खबरें

Idli Kadai के निर्माता की शादी में शामिल हुए Dhanush ने Nayanthara को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

Patiala Suit: इस फेस्टिव सीजन में आप पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर, जब वियर करेंगी ये पटियाला सूट

Russia fired ICBM at Ukraine: पुतिन ने दागा ICBM मिसाइल, कीव से दूतावास बंद कर भागा अमेरिका

Naam Movie Review: बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है नाम,अजय देवगन के एक्शन और थ्रिल का जलवा