स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्क हुई अयोध्या, सुरक्षा में तैनात हैं ATS के कमांडों

By सत्य प्रकाश | Aug 14, 2021

अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राम नगरी अयोध्या को हाई अलर्ट कर दिया गया है सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तो वही सार्वजनिक स्थल, सरयू घाट , मठ मंदिर,  रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व धर्मशाला सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल किया गया। तो वही संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा के लिए एटीएस की जवानों को भी उतारा गया है। 

दरसल अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। तो वही इस बीच सावन झूला उत्सव से पूरी अयोध्या के मठ मंदिरों को सजाया गया है। जिस में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंच रहे हैं तो इस बीच इस बार स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ को भी मनाया जा रहा इन सभी महत्वपूर्ण तिथियों को लेकर अयोध्या अतिसंवेदनशील बनी हुई है इस बीच जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार हुए आतंकवादियों से अयोध्या में हमले की बड़ी साजिश रचे जाने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है हर हाल में तीनों महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए एटीएस वीडियो सहित कई सुरक्षा एजेंसियों को अयोध्या में तैनात किया गया है तो वह पूरी अयोध्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार के मुताबिक अयोध्या अति संवेदनशील नगरी है यहां पहले से अलर्ट है वहीं कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है सभी मुख्य स्थानों पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही होटल ढाबा धर्मशाला मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विधिवत चेकिंग कराई जा रही है वहीं सुरक्षा के लिए एटीएस टीम के साथ कई सुरक्षा एजेंसी भी तैनात हैं सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं तो ही बताया कि इंटेलिजेंट की टीम रेगुलर कोऑर्डिनेटर सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है अयोध्या जनपद की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तैयारी की गई है तो वही अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेला के दौरान यात्रियों को भी किसी प्रकार से तकलीफ ना होने पाए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।


प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा