एक्सिस बैंक ने लघु अवधि के ऋण पर ब्याज दर में कटौती की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण की ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0-05 से 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है। यह दरें शानिवार से प्रभावी होंगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि एक्सिस बैंक ने लघु अवधि के ऋण पर एमसीएलआर को कम किया है जबकि एक वर्ष के ऋण पर एमसीएलआर को 8.25 प्रतिशत पर अपरिवतर्ति रखा है। 

 

बैंक के एक दिन के ऋण पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कम होकर 7.80 प्रतिशत, तीन महीने के ऋण पर 0.05 प्रतिशत घटकर 8 प्रतिशत हो गई हैं। जबकि छह माह, दो साल और तीन साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर अपरिवतर्ति क्रमश: 8.15 प्रतिशत, 8.30 प्रतिशत और 8.35 प्रतिशत रखी हैं। बैंक हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप