टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए 'सर जडेजा', अक्षर पटेल को किया शामिल

By अनुराग गुप्ता | Sep 02, 2022

नयी दिल्ली। एशिया कप खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने हासिल की यह उपलब्धि, अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही आगे 

बीसीसीआई ने बताया अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

स्टैंडबाय पर थे अक्षर पटेल

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होने पर कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया था। जिसमें अक्षर पटेल का भी नाम शामिल था। ऐसे में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक एशिया कप में दो टीमों के साथ मुकाबला खेला है और दोनों टीमों को मात दी है। हालांकि रवींद्र जडेजा का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

जडेजा का नहीं है कोई सानी

एशिया कप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मुकाबला शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 29 गेंद में 120 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए और उनकी इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम के ऊपर से दबाव समाप्त हुआ और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।

इसे भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच आँख दिखाने से लेकर सलामी तक का सफर 

हांगकांग के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया था और तो और उनके शानदार थ्रो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, रवींद्र जडेजा ने हांगकांग के कप्तान निजाकत खान को रनआउट कर पवेलियन भेजने का काम किया था।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti