Ayodhya Rape Case में अवधेश प्रसाद ने रख दी बड़ी मांग, जानें क्या कहा?

By अभिनय आकाश | Aug 05, 2024

अयोध्या में रेप केस पर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। अखिलेश यादव ने अधिकारियों के दबाव में होने की भी बात कही है। वहीं सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये देने की मांग की है। उनका कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए। साथ ही सरकार की तरफ से सहायता राशि कम से कम 20 लाख रुपये होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से दोहराया है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Gang rape case पर जारी सियास, अखिलेश यादव ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना, कर दी ये बड़ी मांग

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना 

अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सहारनपुर, पीलीभीत और अयोध्या की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला किया। वहीं कन्नौज में दलित समाज की बेटी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि दलित बेटी के घटना हुईष पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाई और उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जिस बेटी को पेड़ पर लटकाया गया था, उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। 

इसे भी पढ़ें: केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज, रेपिस्ट को बचाना सपा की जन्मजात फितरत, शिवपाल ने किया पलटवार

परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बीजेपी के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना के संबंध में परिवार से विस्तृत जानकारी भी जुटाई।  

प्रमुख खबरें

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारतीय शांतिरक्षक ब्रिगेडियर झा के निधन पर शोक जताया

Kazakhstan Plane Crash | कजाकिस्तान में 72 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 40 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

सुनील शेट्टी ने Wedding Anniversary पर पत्नी माना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, 42 साल से हैं एक-दूसरे के साथ

घोषणाएं करने, फीता काटने, दीया जलाने में माहिर थीं कांग्रेस सरकारें, MP में बोले PM Modi