Laila Majnu Re-release Box Office | Avinash Tiwari और Triptii Dimri स्टारर ने महज 4 दिनों में 2018 का लाइफटाइम कलेक्शन पार किया

By रेनू तिवारी | Aug 13, 2024

बॉलीवुड एक्टर त्रिप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' पहली बार 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस समय साजिद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में असफल रही थी। इम्तियाज अली ने एकता कपूर के साथ मिलकर पिछले शुक्रवार को इस फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज किया। फिल्म की दोबारा रिलीज काफी सफल रही है। बता दें कि फिल्म को इम्तियाज अली ने लिखा और को-प्रोड्यूस किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में CBI जांच की 'उम्मीद' जताई


चार दिनों में बिके इतने लाख टिकट

2018 में 'लैला मजनू' की सिर्फ 1.5 लाख टिकटें बिकी थीं। लेकिन फिल्म की दोबारा रिलीज के दौरान महज चार दिनों में 2 लाख टिकटें बिक गई हैं। इस बारे में एकता कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ, लैला मजनू का समय आ गया है। पहली रिलीज में लाइफटाइम में 1.5 लाख टिकट बिक गए थे। दोबारा रिलीज में चार दिन में 2 लाख, सोमवार का आंकड़ा शुक्रवार से ज्यादा है। वाकई, टीम को डबल बधाई।'

 

इसे भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने नहीं तोड़ी है Aishwarya Rai से अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी, वायरल हो रहे वीडियो की सामने आयी सच्चाई


2018 में फिल्म ने सिनेमाघरों में कुल 2.18 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। पिछले शुक्रवार को दोबारा रिलीज होने के बाद 'लैला मजनू' ने 30 लाख रुपये की अच्छी कमाई की, जो नेशनल सिनेमा लवर्स डे के चलते कम टिकट कीमतों का भी नतीजा था। शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। शनिवार को लैला मजनू ने 5 लाख रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 70 लाख का कारोबार किया।


दर्शकों से मिल रहा है अपार प्यार

तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' को दोबारा रिलीज होने के बाद दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई है। फिल्म का निर्माण इम्तियाज की पूर्व पत्नी प्रीति और एकता कपूर ने किया है। इस फिल्म से दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

 


प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी