फीका रहा वाहनों का व्यापार, दिसंबर में कंपनियों ने दिए बंपर ऑफर्स

By अनुराग गुप्ता | Dec 22, 2020

साल 2020 खत्म होने वाला है और इसी के साथ इस साल के ऑफर्स भी समाप्त हो जाएंगे। कंपनियों अपना माल निकालने के लिए ऑफर्स दे रही हैं। आपको बता दें कि ऑटो मोबाइल कंपनियां शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आईं थीं लेकिन वह ग्राहकों को लुभा पाने में कामयाब नहीं हो पाईं।

जानकार बताते हैं कि ऑटो मोबाइल क्षेत्र में डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए दिसंबर सबसे बेहतरीन महीना होता है लेकिन इस बार कुछ खास देखने को नहीं मिला है। 

इसे भी पढ़ें: बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में 5 प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर पहुंच गई 

ईयर एंड ऑफर्स

कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर भारी छूट की पेशकश की थी, इसके बावजूद बाजार सूना रहा। होंडा से लेकर तकरीबन हर कंपनी ने थोड़ी बहुत डिस्काउंट की घोषणा की। होंडा ने तो अपनी एंट्री लेवल अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15 हजार रुपए तक की छूट का ऐलान कर दिया। जो डीजल और पेट्रोल दोनों ही सेगमेंट की गाड़ियों पर लागू होता है। वहीं पुरानी गाड़ियों को एक्सचेंज करने की भी व्यवस्था की गई थी।

कंपनियां क्यों देती हैं ऑफर्स

कुछ लोगों को लगता है कि ऑटो मोबाइल क्षेत्र में कंपनियां हमेशा ही डिस्काउंट और ऑफर्स देती हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दिसंबर के महीने में कंपनियां डिस्काउंट इसलिए देती है क्योंकि उन्हें अपना स्टॉक समाप्त करना होता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि गाड़ियों को उनके साल के मॉडल के हिसाब से जाना जाता है। जैसे कि अभी 2020 मॉडल की गाड़ी है लेकिन जनवरी आते ही गाड़ियों का मॉडल पुराना हो जाएगा और 2020 का ही कहलाएगा। ऐसे में कंपनियां पुराने मॉडल को जल्द से जल्द निकालना चाहती हैं।

एक तथ्य ऐसा भी है कि नए साल में अधिकतर कंपनियां वाहनों के दाम में बढ़ोत्तरी कर देती हैं। ऐसे में साल के अंत में यानी की दिसंबर में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां अच्छे-अच्छे ऑफर्स ग्राहकों को देती हैं। 

इसे भी पढ़ें: India Size Project वेबसाइट हुआ लॉन्च, अब भारत का भी होगा कपड़ों का Size! 

ऑटो सेक्टर हुआ डिजिटल

कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑटो सेक्टर को करोड़ों का नुकसान हुआ है लेकिन एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है। दरअसल, कार और टू-व्हीलर वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू हो गई। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी अब उन्हीं के घरों में दी जाने लगी।

लॉकडाउन में हुआ खासा नुकसान

देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सारे कारोबार ठप्प पड़े थे। ऐसे में वाहन उद्योग को रोजाना 2300 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था। हाल ही में संसद की एक समिति ने यह जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ऑटो सेक्टर में करीब 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की नौकरियां जाने का भी अंदेशा है।

सोसाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि त्यौहारी सीजन में कुछ खंडों में तेजी देखी गई थी लेकिन बाद में सबकुछ सामान्य हो गया। बता दें कि इस बार का व्यापार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से फीका रहा है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा