By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2023
मेलबर्न। पोलैंड की गैर वरीय मागडा लिनेटे ने कैरोलिना प्लिसकोवा को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लिसकोवा के खिलाफ पिछले नौ मैच हार चुकी लिनेटे ने इससे पहले एनेट कोंटावेट, एकातेरिना अलेक्जेंद्रोवा और कैरोलिना गार्सिया को हराया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा जिसने गैर वरीय डोन्ना वेकिच को 6 . 3, 6 . 2 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका का सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा। रिबाकिना ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को मात दी थी।