आस्ट्रेलिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मर्विन रोज का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

सिडनी। आस्ट्रेलिया के दो बार के ग्रैंडस्लैम एकल चैंपियन तथा मारग्रेट कोर्ट और बिली जीन किंग के कोच रहे मर्विन रोज का निधन हो गया है। आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन एकल खिताब जीतने के अलावा रोज ने पांच ग्रैंडस्लैम युगल खिताब भी जीते हैं। वह 87 साल के थे।टेनिस आस्ट्रेलिया ने कहा, ‘‘टेनिस परिवार सात बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन मर्विन रोज के निधन से दुखी है और हम उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

रोज ने 1954 में लंबे समय तक अपने युगल जोड़ीदार रहे रेक्स हर्टविग को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। खिताब की राह में उन्होंने मौजूदा चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त केन रोसवेल को हराया था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी