आज ही के दिन क्रिकेट के इतिहास में घटी थी सबसे दुखद घटना, ह्यूज के गम में डूबा पूरा ऑस्ट्रेलिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2019

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रृद्धांजलि दी जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था। ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा। अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया।

स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें। उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं। इससे उसकी याद आती है। ऐसा बार बार होता है। पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क ने कहा कि मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद आ रहा हूं। काश तुम यहां होते दोस्त।

इसे भी पढ़ें: अगले साल आईपीएल के बाद भविष्य पर फैसला करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, जानें पूरी डिटेल

क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा कि ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति , वफादार दोस्त , लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम