अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2021

दुबई। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर भारत के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। पेन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

आईसीसी रविवार को जारी बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा पेन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक जोड़ दिया गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है। ’’ यह घटना भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में घटी जब पेन ने चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

भारत ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम ‘भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो कान्हू रखा जाएगा: सोरेन

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान