भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं, विश्व कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बयान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2020

भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं, विश्व कप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बयान

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जबर्दस्त धुनाई की थी जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है और वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण टूटी फुटबॉल मैच की परंपरा, खिलाड़ी नहीं मिलाएंगे हाथ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया की पांच रन से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली है। शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है। 

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ‘‘मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है। वे मुझ पर हावी हो जाते हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है। त्रिकोणीय श्रृंखला में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था। ’’

इसे भी पढ़ें: Coronavirus से ओलंपिक की तैयारियों पर असर, भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ी चिंता

स्कट ने कहा, ‘‘उनके लिये निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती। वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं। ’’पिछले महीने त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी। शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिये भेजी। दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने सामने होंगी। 

प्रमुख खबरें

Pakistan में आधी रात को अब क्या हुआ? सियालकोट में अचानक बजने लगा वार सायरन

KKR vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने बिगाड़ा केकेआर का खेल, कोलकाता की प्लेऑफ की राह मुश्किल

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये खिलाड़ी हैं मजबूत दावेदार

India and Pakistan LOC Tension | एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर पाकिस्तान ने की भीषण गोलीबारी, 15 नागरिकों की मौत की खबर, 57 हुए घायल