ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने किया आईपीएल के लिए पंजीकरण, कहा सीखने के लिए सबसे अच्छा माहौल मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार ग्रीन ने कहा,‘‘ मैंने इसके लिए पंजीकरण कर दिया है। यह रोमांचक अवसर होगा।

इसे भी पढ़ें: रवीना ने अंतिम दिन जीता स्वर्ण, भारत ने 11 पदकों के साथ अभियान समाप्त किया

काफी खिलाड़ी विशेषकर पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के अपने अनुभव के बारे में बहुत अच्छी बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वे टीम के उच्च स्तरीय कोच और आपके साथ रहने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। वह सभी विश्व में अपने कौशल में सर्वश्रेष्ठ होते हैं। मैं अभी तक इस तरह के माहौल में बहुत अधिक नहीं खेला हूं। मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं और संभवत मुझे वहां सीखने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलेगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा