मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह भारत के साथ लंबे समय से लटके पड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की स्थिति पर ‘सकारात्मक नजरिये’ से विचार कर रहा है। आस्ट्रेलिया का यह बयान प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की भारत यात्रा के कुछ ही दिन बाद आया है। टर्नबुल ने अपनी यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान यह मुद्दा काफी प्रमुखता के साथ उठा।
दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि इस प्रस्तावित समझौते के मुद्दे पर काफी धीमी प्रगति हुई है इसके साथ ही दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों से वार्ता में तेजी लाने को कहा गया। आस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री स्टीव सिओबो ने सोमवार को कहा, ‘भारत के संबंध में हालात पर हम सकारात्मक नजरिये से विचार कर रहे हैं।’ व्यापार मंत्री ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि सामान निर्यात के संबंध में भारत क्या पेशकश कर रहा है। सिओबो ने कहा, ‘मेरी तरफ से, मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। इसका मतलब यही है कि ऐसा सौदा किया जाए जो आस्ट्रेलिया के लिए अच्छा हो।’ दोनों देशों के बीच शुल्क दर व श्रम आवागमन चिंता के बड़े मुद्दे हैं। बहरहाल, सिओबी ने आज जापान के लिये रवाना होने से पहले कहा कि उनकी यात्रा से इस पड़ौसी एशियाई देश के साथ मुक्त व्यापार समझौते में प्रगति होगी और आस्ट्रेलिया के खाद्य पदार्थों, शीतल पेय औश्र वित्तीय सेवाओं के संवर्धन में मदद मिलेगी।