पाक के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया है होमवर्क: टिम पेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2019

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के युवा तेज आक्रमण से हैरान है और जितने मुमकिन हो सके, उनके फुटेज देख रही है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गुरूवार से यहां खेला जायेगा। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच टेस्ट हार चुकी है। पाकिस्तान के लिये 16 बरस के नसीम शाह पहला टेस्ट खेल सकते हैं जबकि 19 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मूसा खान भी टीम में हैं। 

इसे भी पढ़ें: नंबर चार की पॉजिशन के लिए श्रेयस अय्यर ने खोला राज़

पेन ने कहा कि हम उन सभी के लिये तैयार हैं। पाकिस्तान के पास विविधता और कौशल है और उसका तेज आक्रमण अच्छा है। हम उनके तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के ज्यादा से ज्यादा फुटेज देख रहे हैं। मोहम्मद अब्बास और इमरान खान सीनियर के पास अनुभव है। इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए को 122 रन पर आउट कर दिया था। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को सस्ते में आउट करना हालांकि उनके लिये आसान नहीं होगा। एशेज में फ्लाप रहे वार्नर फार्म में लौट आये हैं। वहीं स्मिथ ने एशेज में सात पारियों में 774 रन बनाये और उस लय को कायम रखे हुए हैं।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप