By रेनू तिवारी | Oct 21, 2021
मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अपने दो अभ्यास मैचों में जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप 2021 के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्मअप मैच को भारत ने आसानी से जीत लिया है। अभ्यास मैचों में जिस तरह का भारत का प्रदर्शन रहा है उससे भारत अभी सबसे मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। ऐसा इस लिए भी कहा जा सकता है क्योंकि भारत के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल मैचों के दौरान अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और एक्टिव भी है। आईपीएल की टॉप 5 टीमों के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर टी20 विश्व कप के लिए खेलेंगे। साथ ही दुबई की पिच भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए नयी नहीं है वह आईपीएल के मैच इसी पिच पर खेल रहे थे। आईपीएल की टीम में दूसरे देशों के खिलाड़ी भी शामिल थे जो काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन हमने अभ्यास मैच के दौरान देखा।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने कहा भारत खिताब की प्रबल दावेदार
आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत की शानदार टीम के पास टी20 विश्व कप में कुछ अच्छे मैच विनर हैं और विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत ने अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरााया। रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) ने उपयोगी पारियां खेली।
आईपीएल से मिली भारतीय खिलाड़ियों को मदद
कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी भी की क्योंकि भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में है। स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ’ से कहा ,‘‘ वह शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वे पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं चूंकि आईपीएल इससे पहले ही खत्म हुआ है। उन्हें यहां की आदत पड़ चुकी है।’’
स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंद में 57 रन बनाये और मार्च के बाद पहली बार अर्धशतक जमाया। उन्होंने कहा ,‘‘ फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा। तीन विकेट गिरने के बाद यह आसान नहीं होता।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन नेट पर काफी समय बिताया और हाालात के अनुकूल ढलने में उससे मदद मिली।