ऑस्ट्रेलिया ने शिक्षा मंत्री प्रधान को भारतीय छात्रों के वीजा मुद्दे का समाधान करने का आश्वासन दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022

नयी दिल्ली| ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने बृहस्पतिवार को अपने भारतीय समकक्ष धर्मेन्द्र प्रधान को ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित भारतीय छात्रों की वीजा संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर के साथ विचार-विमर्श किया।

प्रधान ने कौशल, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में गहन सहयोग और भारतीय श्रमशक्ति को विश्वस्तरीय कौशल से लैस करने के बारे में भी बात की ताकि दोनों देशों के बीच एक सकारात्मक तालमेल पैदा हो।

बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने प्रधान को ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित भारतीय छात्रों की वीजा संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। प्रधान ने इस कदम का स्वागत किया।

प्रधान ने क्लेयर को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विभिन्न तौर-तरीकों के माध्यम से शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के विस्तारित दायरे के साथ-साथ ‘गिफ्ट सिटी’ के संस्थानों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के बारे में जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा

अमेरिका में इजरायली दूत का बड़ा दावा, हिजबुल्लाह के साथ कुछ ही दिनों में युद्धविराम समझौता संभव

Maharashtra में CM की कुर्सी के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला! पहले फडणवीस के सिर सजेगा ताज और फिर...

RCB ने Will Jack को छोड़ा तो Mumbsi Indians ने करोड़ों में खरीदा, आरसीबी के फैंस का फूटा गुस्सा