ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को सात विकेट से हराया, गेंद विवाद में फंसे Ishan Kishan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया) । ऑस्ट्रेलिया ए ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां भारत ए को चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में सात विकेट से हराया जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन गेंद बदलने के विवाद में फंस गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन सुबह अपनी पारी तीन विकेट पर 139 रन से आगे बढ़ाई।कप्तान नाथन मैकस्वीनी (नाबाद 88) और ब्यू वेबस्टर (नाबाद 61) ने चौथे विकेट के लिए 141 रन की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। मैच के चौथे दिन की शुरुआत हालांकि गेंद बदलने को लेकर उठे विवाद से हुई।


इस मामले को लेकर भारतीय खिलाड़ियों की अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। अंपायर को यह कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच लगी थी जिसके कारण उसे बदला गया, जबकि किशन ने गेंद बदलने के फैसले को ‘बेवकूफी भरा’ बताया। अंपायर क्रेग को स्टंप माइक्रोफोन में गेंद बदलने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए सुना गया। वह कह रहे थे,‘‘गेंद पर स्क्रैच करो, हम उसे बदल रहे हैं। अब और बहस नहीं। चलो खेल शुरू करते हैं।’’ इस पर किशन चुप नहीं रहे। उन्होंने जवाब दिया, ‘‘तो हम इस गेंद से खेलने जा रहे हैं...यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण फैसला है।’’ 


इस पर क्रेग ने जवाब दिया,‘‘माफ करें, असहमति जताने पर आपकी शिकायत की जाएगी। यह अनुचित व्यवहार है। आपके कारनामों के कारण हमने गेंद बदल दी।’’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बयान जारी करके कहा कि गेंद को खराब होने के कारण बदला गया तथा दोनों कप्तानों और टीम प्रबंधन को इसके बारे में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले सूचित कर दिया गया था। किशन पर असहमति का आरोप नहीं लगाया जाएगा। भले ही गेंद बदल दी गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए को पांच पेनल्टी रन नहीं दिए गए, जैसा कि आचार संहिता के अनुच्छेद 41.3.4 में कहा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत गेंद की स्थिति में बदलाव करना लेवल तीन का आरोप है। दोनों टीमों के बीच दूसरा प्रथम श्रेणी मैच गुरुवार से मेलबर्न में खेला जाएगा।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये