स्टीव स्मित श्रीलंका के खिलाफ ठोका सबसे तेज 35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 29, 2025

 स्टीव स्मित श्रीलंका के खिलाफ ठोका सबसे तेज 35वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक ठोका। उन्होंने गॉल के मैदान पर स्टंप्स तक 188 गेंदों में 10 चौकें और 1 छक्के के दम पर नाबाद 104 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं वो इस एलीट लिस्ट में सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।


वहीं 35 वर्षीय स्मिथ ने पारियों के लिहाज से सबसे तेज 35 टेस्ट शतक कंप्लीट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एंट्री मारी है। उन्होंने 115वें टेस्ट के दौरान 205वीं पारी में ये आंकड़ा बनाया है। 


वहीं टेस्ट में सबसे तेज 35 शतक ठोकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने 194वीं पारी में ऐसा किया था। पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट में कुल 41 शतक जमाए। दूसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 200वीं पारी में 35 टेस्ट सेंचुरी पूरी की है। सचिन ने 200 टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए। स्मिथ ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा को पछाड़ा है, जो अब चौथे पायदान पर हैं। 


संगाकारा ने 134 टेस्ट में कुल 36 सेंचुरी लगाईं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं। कैलिस ने 166 मुकाबलों में 45 टेस्ट शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने 268 पारियों में ये कारनामा दर्ज किया है। रूट ने अभी तक 152 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36 शतक जमाए। जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सातवें स्थान पर हैं। जिन्होंने 272 पारियों में 35 शतक पूरे किए हैं। 


साथ ही स्टीव स्मिथ ने इस दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल, वह श्रीलंकाई सरजमीं पर तीन शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 2022 में श्रीलंका दौरे पर गॉल में नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ ने 2016 में कोलंबो के स्टेडियम में 119 रन जुटाए थे। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 81.1 ओवर में दो विकेट पर 300 रन जोड़े। 

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi ने किसे बताया अमित शाह का दाहिना हाथ? CEC की नियुक्ति को करार दिया आधी रात का तख्तापलट

दोहा से आया मेरा दोस्त: जहां हर चौथा शख्स है हिंदुस्तानी, कतर कैसे बना गल्फ में भारत का सबसे बड़ा सहयोगी

Qatar का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बनेगा भारत, 5 साल में व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य

जानें कौन है Parth Rekhade? जिन्होंने रहाणे-सूर्या का विकेट झटका, चारों तरफ हो रही चर्चा