T20 world Cup 2024: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

By Kusum | Jun 21, 2024

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 21 रन बनाकर एक विकेट लिया। इस एक विकेट के साथ उन्होंने लसिथ मलिंगा को भी पछाड़ दिया है। एक विकेट लेने के बाद स्टार्क टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 


शुरुआती ओवर में तंजीद हसन को फंसाने के बाद मिचेल स्टार्क अपने 95वें विश्व कप विकेट के सात सफेद गेंद क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाज बन गए। विकेट लेने के बाद स्टार्क ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। 


लसिथ मलिंगा ने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के मैच मिलाकर कुल 60 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.74 की शानदार औसत के सात कुल 94 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब 52वें वर्ल्ड कप मैच में स्टार्क ने 95 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। स्टार्क का औसत इस दौरान 21.11 का रहा। वह वनडे वर्ल्ड कप में 65 तो टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट चटका चुके हैं। 


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज (वनडे और टी20)

मिचेल स्टार्क-95 (65 वनडे और 30 टी20)

लसिथ मलिंगा- 94 (56 और 38)

शाकिब अल हसन- 92 (43 और 49)

ट्रेंट बोल्ट- (53 और 34)

मुथैया मुरलीधरन- 79 (68 और 11)

 

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण रिपोर्ट के खिलाफ याचिकाओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग आवश्यक पक्ष: उच्च न्यायालय

‘उच्छृंखल छात्र नेता’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: Uma Bharti

भाजपा उम्मीदवार आशीष जनता के सेवक नहीं, उन्होंने 135 करोड़ रुपये के ठेके लिये: Chief Minister Sukhu

UN के एक समूह ने Imran Khan को रिहा करने की मांग की, पाक सरकार ने इसे ‘आतंरिक मुद्दा’ बताया