By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2023
फ्रिस्को। भारत के अर्जुन अटवाल ने लगातार दूसरे दौर में पार 72 के स्कोर के साथ सीनियर पीजीए चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में कट हासिल कर लिया। पचास साल से अधिक के गोल्फरों के चैंपियन्स टूर की दूसरी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अटवाल का तीन दौर के बाद कुल स्कोर एक ओवर 217 है और वह 39वें स्थान पर चल रहे हैं।
भारत के ही जीव मिल्खा सिंह हालांकि लगातार दूसरी सीनियर पीजीए चैंपियनशिप में कट से चूक गए। उन्होंने पहले दौर में 76 के स्कोर के बाद लगातार दो दौर में पार का स्कोर बनाया।