By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018
भाकपा नेता अतुल कुमार अनजान ने प्रभासाक्षी के कार्यक्रम में कहा कि भाषा की गरीमा को हमेशा बरकरार रखा जाना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि बाजार की वजह से भाषा से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। आधुनिक पत्रकारिता पर तंज सकते हुए अतुल ने कहा कि आज समाचार पत्रों में Editorial नहीं बल्कि Advertorial लिखी जा रही है। उन्होंने पत्रकारों की वर्तमान स्थिती में बदलाव की वकालत की और कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और इसे बनाए रखाना होगा।
डिजिडल मीडिया के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता चाहिए और हमें इसके उत्थान के लिए आशावादी रहना चाहिए। आखिर में उन्होंने भविष्य के भारत के लिए पत्रकारों के योगदान के को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हमेशा हम सब को आगे के लिए सोचना होगा और अपनी गलतियों से सिखना होगा।