Attention please! हवाई सफर के लिए आपको इन नियमों का करना होगा पालन

By निधि अविनाश | May 13, 2020

नई दिल्ली। तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के बीच 12 मई से ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइंस भी तैयार किए गए है जिसके मुताबिक यात्रियों को सफर करते वक्त उन नियमों का पालन करना होगा। जिस तरह रेल यात्रा शुरू हुई है वैसे ही अब जल्द ही हवाई सफर शुरू होने की उम्मीद हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच आपकी हवा यात्रा काफी बदली हुई नजर आएगी। इस बीच आपको कोरोना के संकट से बचने के लिए कई नियमों का पालन करना होगा। आइये जानते हैं, कोरोना संकट के बीच आपको हवाई सफर के दौरान कैसी सावधानियां लेनी होगी और कैसे-कैसे  नियमों का पालन करना होगा। 

क्या होंगे नियम

एक खबर के मुताबिक केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ऐसे संकेत दिए थे जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि जल्द ही  हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा सकेगी। विस्तारा एयरलाइन के मुताबिक वह एयरलाइंस में क्रू मेंबर्स और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम तैयार कर रही है। साथ ही ये भी कहा है कि इकॉनमी और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में यात्रियों को खाने की व्यव्स्था नहीं दी जाएगी और न ही पढ़ने के लिए कोई किताब। हवाई यात्रा शुरू होने से पहले और बाद में क्रू मेंबर्स और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।  वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के मैनेजमेंट ने कहा है कि वह अल्ट्रा-वॉयलेट रेंज के जरिए कोरोना इंफ्केशन को खत्म करने का प्रयास करेगी। कोई भी यात्री एयरपोर्ट के अंदर आएगा तो उनके जूतों को सैनिटाइज करने वाली मैट बिछाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सिक्योरिटी चेक भी बिना किसी फिजिकल टच के होगा। मास्क और दस्तानें यात्रियों को पहनना अनिवार्य होगा। 

एयरपोर्ट पहुंचने से पहले जान ले ये खास बातें

- यात्री को अपने फ्लाइट टाइम से  दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

 यात्रियों को टर्मिनल पहुंचने से पहले मास्क और दस्तानें पहनना जरूरी होगा।

 - यात्रियों को फॉर्म भरना होगा जिसमें कोरोना से सबंधित सवाल पूछे गए होंगे।

-केबिन बैगेज की इजाजत नहीं है साथ ही यात्री के फोन पर आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा।

- आपके आरोग्य सेतु एप में ग्रीन स्टेटस से लेकर वेब चेक-इन और टेंपरेचर चेक की पूरी डिटेल होनी जरूरी है।

 एयरलाइंस स्टाफ दुसरे स्टाफ से कम दूरी बनाए रखेगा।

- 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी।

- हर यात्री सिर्फ एक ही लगेज लेकर सफर करेगा और इसका वजन 20 किलो से कम होना चाहिए।

 - एयरपोर्ट में एंट्री के समय किसी भी आइडेंटिटी कार्ड की जांच नहीं होगी।

-स्टाफ और  सुरक्षा कर्मियों को  सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?