हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बैंक खाते से ठगी की कोशिश नाकाम, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

पुलिस ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बैंक खाते से फर्जी पहचान पत्र के जरिए पैसे निकालने की कोशिश करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यूको बैंक की विधानसभा शाखा की मुख्य प्रबंधक प्रिया छाबड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, शनिवार को एक व्यक्ति ने खुद को सचिवालय कार्यालय का कर्मचारी बताकर शाखा में फोन किया और मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते में मौजूद राशि की जानकारी ली।

इसके बाद उसने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिए 7,85,521 रूपये स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। आरटीजीएस एक तीव्र और सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है जो बैंकों के बीच बड़ी रकम के तत्काल हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करती है।

पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक को कॉल पर संदेह हुआ और उन्होंने कॉल करने वाले से आवश्यक जानकारी मांगी। जानकारी प्रमाणित न होने पर उन्होंने तत्काल ट्रांजेक्शन को अस्वीकृत कर दिया।

प्रमुख खबरें

Coachella 2025 में Hanumankind का दमदार प्रदर्शन, चेंडा ड्रमर्स के साथ मंच पर आग लगा दी

विदेशी नागरिकों को 30 दिन के अंदर करना होगा ये काम, नहीं तो Donald Trump सरकार लगाएगी भारी जुर्माना

Murshidabad Violence: धुलियान से भागकर मालदा पहुंचे कई हिन्दू परिवार, स्कूल में ली शरण

Partap Singh Bajwa के 50 ग्रेनेड के दावे से पंजाब में दहशत, पुलिस हुई अलर्ट, Bhagwant Mann भी सख्त