'किसानों के पसीने की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं', कांग्रेस पर वार करते हुए बोले- हम डबल इंजन और वो मनोरंजन

By अंकित सिंह | Nov 14, 2023

मध्य प्रदेश में 17 नवंवर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अपने आखिरी चरण में हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने आज भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में प्रचार किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हम (भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए) विकास करेंगे, कांग्रेस में कोई ताकत नहीं है। हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के अद्भुत नेता हैं। तो पीएम मोदी और की डबल इंजन सरकार है। कांग्रेस सरकार मनोरंजन की सरकार है। हम डबल इंजन और वो मनोरंजन। 

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh में Congress पर बरसे CM Yogi, कहा- देश के लिए बोझ और समस्या बन गई है पार्टी


शिवराज ने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, तुम्‍हारा प्‍यार और आशीर्वाद मुझे कभी भी रुकने नहीं देता, थकने नहीं देता, निरंतर जनसेवा की शक्ति देता है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि आपके इसी प्‍यार और आशीर्वाद से एक बार फिर भाजपा आएगी और जनता की सेवा का यह संकल्प सदैव ऐसे ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब हम मध्य प्रदेश में 25-30 गांवों के बीच एक सीएम राइज स्कूल बनाएंगे. यहां लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और छात्रों को लाने और छोड़ने के लिए बस सेवा होगी। ये सब मुफ़्त होगा। उन्होंने कहा कि हम गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेंगे। किसानों के पसीने की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं। हम किसानों की मेहनत की पूरी कीमत देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'लापता मॉडल पर काम करती है कांग्रेस', JP Nadda बोले- Madhya Pradesh को BJP ने बीमारू से बेमिसाल बनाया


भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने जितने विकास कार्य उज्जैन में किये उतने कांग्रेस ने कभी नहीं किये। चुनाव विकास और जनता के कल्याण के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने बैंक खातों में पैसे नहीं डाले। मैं हमेशा से चाहता था कि मेरी बहनों के पास बैंक खाते हों जिनमें हर महीने पैसे ट्रांसफर होते रहें ताकि वे सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बन गया। कांग्रेस ने 23 हजार करोड़ रुपए का बजट छोड़ा था, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजट बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए कर दिया... हमें वोट दीजिए हम मध्य प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। 

प्रमुख खबरें

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda