सेना के शिविर पर हमला: कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

श्रीनगर। सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों की गोली से एक नागरिक की मौत को देखते हुए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने यहां पांच से अधिक लोगों के एक साथ जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुपवाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट गुलाम मोहम्मद दार ने बताया कि धारा 144 के तहत कुपवाड़ा, करालपोरा, तरेहगाम और लालपोरा सोगम में पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ जुटने पर निषेधाज्ञा लगाई गई है।

 

उन्होंने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक मोहम्मद यूसूफ भट्ट की मौत के बाद यह निशेधाज्ञा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की गई है। प्रदर्शनकारी उन दो आतंकवादियों का शव मांग रहे थे, जिन्होंने सेना के शिविर पर हमला किया था और सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में मारे गए थे। आतंकवादियों के इस हमले में एक अधिकारी समेत तीन सैनिक गुरुवार को शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिराया जबकि तीसरा घायल अवस्था में भागने में सफल हो गया।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी