कियान नासिरी की हैट्रिक से एटीके मोहन बागान ने एससी ईस्ट बंगाल को 3-1 हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

मडगांव, स्थानापन्न (सुपर सब) खिलाड़ी कियान गिरी नासिरी के आखिरी क्षणों में दो गोल के साथ हैट्रिक की मदद से कोलकाता डर्बी में एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल को 3-1 से हरा दिया। मोहन बागान की टीम एक गोल से पिछड़ रही थी तब नासिरी ने मैच के 64वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबर किया। उन्होंने आखिरी सिटी बजने से कुछ समय पहले इंजुरी टाइम (90+3 मिनट और 90+5 मिनट) में दो गोल कर मोहन बागान की जीत पक्की कर दी।

वह ‘हीरो ऑफ द मैच’ चुने गये। इससे पहले डारेन सिडोएल 56वें मिनट में मैच का पहला गोल कर ईस्ट बंगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई थी लेकिन नासिरी ने मैच का रुख पलट दिया। सत्र की पांचवीं जीत से साथ ही कोच जुआन फेर्रांडो की टीम तालिका में आठवें से चौथे स्थान पर आ गई है है। उसके 11 मैचों में पांच जीत व चार ड्रा से 17 अंक हो गए हैं। वहीं, सातवीं हार के कारण ईस्ट बंगाल अंक तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान पर बनी हुई है। कोच मारियो रिवेरा की टीम 14 मैचों में मात्र एक जीत और छह ड्रा से सिर्फ 9 अंक ही जुटा सकी है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत