Atishi बताए कि केजरीवाल सरकार पिछले एक महीना में पानी की कमी ना हो, उसके लिए क्या कदम उठाए है: Virendra Sachdeva

By प्रेस विज्ञप्ति | May 22, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंत्री सुआतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर से नया झूठ बोलना शुरु कर दिया है। कल जब हमने प्रेसवार्ता के दौरान पानी की कमी को लेकर सवाल उठाए थे तो आज आतिशी कह रही है कि पानी हरियाणा सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। 


वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जब हमने सवाल उठाए तब तो आम आदमी पार्टी की ओर से किसी भी नेता या मंत्री के मुंह से जवाब तक नही था लेकिन आज अपनी पुरानी नीतियों को अपनाते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी कमियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी थी कि दिल्लीवासियों का ध्यान रखना और उन्हें पानी की कमी नहीं होने देना। 


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आतिशी से सवाल किया कि आतिशी बताए कि उन्होंने पिछले एक महीने में पानी की कमी ना हो इसके लिए कौन सा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत सिर्फ आम आदमी पार्टी की नाकामियों की वजह से हुई है, अगर दिल्ली में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, तो सिर्फ उसकी वजह केजरीवाल सरकार खुद है।


सचदेवा ने कहा कि अपनी कमजोरी छिपाने के लिए, स्वाति मालीवाल के मुद्दे से सबका ध्यान भटकाने के लिए यह अनर्गल आरोप लगा रही है क्योंकि दिल्ली की जनता जानती है कि अगर पानी की कमी के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार हैं तो वह है सिर्फ अरविंद केजरीवाल। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की जिस सरकार ने मई के अंत तक समर एक्शन प्लान बनाने जैसा बेसिक काम नही किया वह आज पानी कटौती होने पर राजनीतिक ब्यानबाज़ी और नौटंकी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी