बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा अतीक अहमद, डॉन की स्थिति को देख वकीलों ने लगाए योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे

By अभिनय आकाश | Apr 13, 2023

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वो उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था। असद के साथ गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है। जिस वक्त असद के एनकाउंटर की खबर सामने आई उस वक्त माफिया अतीक अहमद प्रयागराज कोर्ट में था। एनकाउंटर की खबर सुनते ही वो फूट फूटकर रोने लगा। इसके साथ ही उसका भाई अशरफ भी वहीं रोने लगा। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। कोर्टरूम में उसकी स्थिति को देखकर वकीलों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter को लेकर भाजपा पर बरसे ओवैसी, पूछा- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे?

एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने कहा, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।” कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़, न्यायालय में नहीं करते विश्वास

माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया जहां दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के वकील विक्रम सिन्हा ने बताया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की है और पुलिस रिमांड प्रार्थना पत्र पर बहस अभी जारी है। अतीक अहमद को बुधवार की शाम करीब छह बजे यहां की जेल में लाया गया।

प्रमुख खबरें

रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार, खुदरा कारोबार को लेकर अनिश्चितता बरकरार : रिपोर्ट

Mayawati ने किया बड़ा ऐलान, कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी Bahujan Samaj Party, जानें क्यों लिया गया फैसला?

Punit Goenka ने जी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक पद पर पुनर्नियुक्ति के लिए अपनी सहमति वापस ली

IPL Auction 2025 के पहले दिन 84 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, जानें पूरी डिटेल