Umesh Pal murder case: 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजा गया अतीक अहमद, कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा

By अंकित सिंह | Apr 13, 2023

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले को लेकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड मिल गई है। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक और अशरफ की 5 दिनों की रिमांड सौंप दी है। हालांकि, कोर्ट में जबरदस्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाने की भी कोशिश हुई। अतीक और अशरफ को पुलिस रिमांड के बाद उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले के तथ्य जानने की कोशिश होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Yogi Baba के राज में कानून से खिलवाड़ करना पड़ता है भारी, माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार को वादे के मुताबिक मिट्टी में मिला दिया


अतीक अहमद और अशरफ पर जेल से उमेश पाल हत्या की साजिश रचने का आरोप है। अतीक और अशरफ को एक ही कटघरे में खड़ा किया गया। इसी दौरान अतीक अहमद को उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली। अतीक अहमद यह खबर सुनते ही रोने लगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी। कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्याकांड में अब तक हुई जांच को भी रखा गया। साथ ही साथ उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अपना बयान भी बताया। दोनों तरफ से जिरह के बाद कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में अधिक और अशरफ के 7 दिन के रिमांड को मंजूरी दे दी। 

 

इसे भी पढ़ें: कौन था असद अहमद, जिसने पिता के गिरोह की बागडोर संभाली, उमेश पाल की हत्या की योजना बनाई? अतीक के 5 बेटों के बारे में जानें सब कुछ


वहीं, माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया जहां दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के वकील विक्रम सिन्हा ने बताया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की है। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना