डोप प्रकरण के एथलेटिक्स कोच मोहम्मद कुन्ही बर्खास्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

एनआईएस पटियाला में एक शीर्ष धावक के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने के बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 400 मीटर के कोच मोहम्मद कुन्ही को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के छापे में 400 मीटर धावक जितिन पाल के एनआईएस हास्टल के कमरे से प्रतिबंधित पदार्थ मेल्डोनियम मिला था जिसके बाद उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित करने के अलावा तीन कोचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमें कुन्ही भी शामिल थे।

राष्ट्रीय कोच बहादुर सिंह और उनके सहायक राधाकृष्णन नायर को भी एएफआई ने कारण बताओ नोटिस दिया था। एएफआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, मोहम्मद कुन्ही को बर्खास्त कर दिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि बहादुर और राधाकृष्णन को छोड़ दिया जाएगा और वे सजा से बच जाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी अन्य कोच को सजा नहीं दी जाएगी।’’ अप्रैल में नाडा और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के संयुक्त छापे में पाल के बैग में प्रतिबंधित ड्रग मिली थी। केरल के 27 साल के पाल एक लैप की रेस में भारत के सर्वश्रेष्ठ धावकों में शामिल हैं। वह ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल और इंचियोन एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाली भारत की राष्ट्रीय रिले टीम में शामिल थे।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब