By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2019
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पटनायक 1997 में वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। पटनायक ने ट्वीट किया,‘‘अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अटल जी एक चमत्कारी नेता,एक उत्कृष्ट सांसद,असाधारण कवि,बेजोड़ वक्ता थे। अटलजी का बहुआयामी व्यक्तित्व और प्रतिष्ठित नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।’’
बीजू जनता दल वाजपेयी के नेतृत्व के दौरान राजग में शामिल था और यह गठबंधन 2009 तक चला था लेकिन 2009 के आम चुनाव से पहले सीटों के बटवारे के मुद्दे पर बीजद राजग से बाहर हो गया था। गौरतलब है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनका 16 अगस्त 2018 को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था।