अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2023

अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में एक व्यक्ति ने बुधवार रात को दो जगहों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। संदिग्ध अभी फरार है और प्राधिकारियों ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न जाने की अपील की है।

इस घटना से राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोलीबारी में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

लेविस्टन पुलिस ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया था कि वे स्कीमेंगीस बार और एक ‘बोलिंग एले’ स्थल पर गोलीबारी की घटना से निपट रहे हैं। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।

पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया सड़कों को खाली करिए ताकि आपातकर्मी अस्पतालों तक पहुंच सकें।’’ शेरिफ कार्यालय ने कहा, ‘‘हम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जांच पूरी होने तक दरवाजे बंद रखने का आग्रह करते हैं।’’ मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत