अमेरिका के आइडाहो झील के ऊपर दो विमानों की हुई टक्कर, 8 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

स्पोकेन (अमेरिका)। उत्तरी आइडाहो में खूबसूरत पर्वतीय झील के ऊपर दो विमानों की टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। शेरिफ कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। कूटनी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक पानी पर उतरने वाला था।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के कारण अमेरिका, बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची

इस विमान में तीन बच्चों समेत पांच यात्री सवार थे। इसके अलावा एक पायलट था। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहीं दूसरे विमान सेना 206 में कम से कम दो लोग सवार थे। कार्यालय ने बताया कि अब तक तीन पीड़ितों के शव बरामद हो चुके हैं। शेरिफ लेफ्टिनेंट रायन हिगिन्स ने कहा, ‘‘ हम किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं करते हैं। हमारा मानना है कि सभी की मौत हो गई।’’ हिगिन्स ने बताया कि इन विमानों की टक्कर पोडरहॉर्न बे के निकट हवा में दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर रविवार को हुई और ये पानी में गिर गए।

प्रमुख खबरें

Delhi Rain| लगातार बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव, यातायात जाम

Pakistan के साथ रिश्ते बेहतर करना चाहते थे मनमोहन, लेकिन...पूर्व डिप्टी एनएसए ने जानें क्या कहा

भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत

मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी विरासत एकजुट भारत के लिए किया गया उनका प्रयास है: Farooq Abdullah