By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2023
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले के गोतमेश्वर महादेव मंदिर और बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ, जिसके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, जहां से वह प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर गईं और मंदिर के गर्भगृह में देवी त्रिपुर सुंदरी की मूर्ति के सामने पूजा की। राजे करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहीं।
राजे के साथ चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी और बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों के पार्टी उम्मीदवार भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में हैं।