Rajasthan Election 2023 । वोटिंग के बाद गौतमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं Vasundhara Raje

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2023

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले के गोतमेश्वर महादेव मंदिर और बांसवाड़ा जिले के त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्य विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ, जिसके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Telangana Assembly Elections 2023 । बीआरएस और कांग्रेस के बीच समझौता हुआ है.... मकथल में दोनों पार्टियों पर Amit Shah ने साधा निशाना


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, जहां से वह प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर गईं और मंदिर के गर्भगृह में देवी त्रिपुर सुंदरी की मूर्ति के सामने पूजा की। राजे करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहीं।


 

इसे भी पढ़ें: Congress नहीं, KCR बताएं कि उन्होंने राज्य के लिए क्या किया है.... Telangana CM से Rahul Gandhi का सवाल


राजे के साथ चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी और बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों के पार्टी उम्मीदवार भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी