Astrological Predictions: कैसा रहने वाला है विक्रम संवत 2080? जानें क्या कह रहा ज्योतिष शास्त्र

By अंकित सिंह | Mar 31, 2023

विक्रम संवत 2080 का आगाज हुआ है। यह साल कैसा रहने वाला है, इसको लेकर हमने जाने-माने ज्योतिष शास्त्री रोहिताश त्रिवेदी से बातचीत की। साथ ही साथ हमने अप्रैल महीना देश दुनिया के लिए कैसा रहने वाला है, इसको लेकर भी कई सवाल पूछे। प्रभासाक्षी का खास कार्यक्रम समय चक्र आप लोगों को लगातार पसंद आता रहा है। ऐसे में अप्रैल महीने के इस कार्यक्रम में रोहिताश्व त्रिवेदी ने हमारे कई सवालों के जवाब दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Copper Sun Benefits: वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर और ऑफिस में लगाएं तांबे का सू्र्य, सफलता के साथ बनी रहेगी सुख-समृद्धि


कैसा होगा 2080?

रोहिताश्व त्रिवेदी ने कहा कि इसका जो पहला हिस्सा है और काफी अशुभ है। यह हर राष्ट्र और हर व्यवस्था पर लागू है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल बैंकिंग सिस्टम काफी पीड़ा में रहेगा। उन्होंने कहा कि मीट प्रोडक्ट और डेरी प्रोडक्ट में भयानक तेजी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने खाद्यान्न समस्या की ओर भी इशारा किया। उन्होंने बताया कि इसके दूसरे चरण में भारत के संदर्भ में देखें तो राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। राजनीतिक वातावरण भी अच्छा होने लगेगा। आंतरिक और आर्थिक परिस्थिति भी देश की बेहतर होगी।


राहुल के लिए आगे क्या?

ज्योतिष के दृष्टिकोण से राहुल गांधी को आने वाले कुछ वर्षों तक अपनी यथास्थिति को बरकरार रखनी चाहिए। हो सके तो दो-तीन सालों के लिए राजनीतिक जीवन में उन्हें थोड़ा पीछे आ जाना चाहिए। 


कांग्रेस की लिए कैसा रहेगा समय

रोहिताश त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अब विघटन को प्राप्त होगी। राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस हमेशा के लिए अपना स्थान खोती दिखाई देगी। आगे चलकर इसमें अनेक छोटे-छोटे गुट बनते दिखाई देंगे। 


AAP का भविष्य

अभी से 2024 लोकसभा चुनाव तक आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली के अलावा किसी अन्य राज्य में सत्ता में नहीं आएगी। वह महत्वपूर्ण वोट प्रतिशत भी प्राप्त नहीं कर सकेगी।


पंजाब में कानून व्यवस्था

पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर रोहिताश त्रिवेदी ने कहा कि ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे उपमहाद्वीप के लिए कानून व्यवस्था परेशानी का सबब लग रहा है। हमें भारतीय नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। राष्ट्रहित के लिए भाईचारा बनाए रखना होगा। 


खालिस्तान का मुद्दा कब शांत होगा

खालिस्तान समस्या का उचित निवारण एक उचित समय में ही होगा। ज्योतिष के मुताबिक इस समस्या का समाधान उचित दिशा में हो रहा है। अल्पकाल में ही इससे छुटकारा भी मिल जाएगा। कहीं दूसरी जगह इसके प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे। 


कर्नाटक में क्या होगा

कर्नाटक चुनाव को लेकर रोहिताश त्रिवेदी ने कहा कि जनता डायनेस्टिक पॉलिटिक्स को नकारेगी। धर्म की कुछ कुरीतियों और तुष्टिकरण की राजनीति से जो पार्टी दूर जाती हुई दिखाई देगी, उसके पक्ष में माहौल बन सकता है। 


मोदी सरकार की चुनौतियां

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी जी के समक्ष जो भी चुनौतियां आने वाली थीस अब उसके समापन का समय है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित का संरक्षण जुलाई-अगस्त के बाद ही होगा, इसलिए तब तक थोड़ा बहुत चिंता बना रहेगा। 


कैसी रहेगी विपक्षी एकता

आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी एक महागठबंधन का ताना-बाना जोड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, कुछ समय में ही यह गठबंधन केजरीवाल के कारण टूट सकता है। अखिलेश यादव के लिए आने वाले दिन अच्छे हो सकते हैं। 2029 तक और भारत के विपक्ष के बड़े नेताओं में से एक होंगे। 


पुतिन की बढ़ेगी मुश्किलें

रूस के लिए आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण थोड़ा मुश्किल में रहने वाला है। पुतिन के लिए आने वाला समय पहले की तुलना में थोड़ा कम अच्छा रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Palmistry Career Line: हाथ में पर्वतों के उभार से इस क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी, ऐसे देखें अपने हाथ की रेखा


चीन-रूस की दोस्ती

रोहिताश त्रिवेदी ने कहा कि इसको लेकर भारत में कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारत और रूस के संबंध की वजह से चीन पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है। 

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश