सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं बिचौलिया 50 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2024

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को जयपुर के खोह नागोरियान थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं बिचौलिये को एक परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार यह कार्रवाई जाल बिछाकर की गई और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के सरकारी क्वॉटर की तलाशी में एक लाख 82 हजार रुपये की नकद भी बरामद हुई है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और अनुसंधान अधिकारी बलबीर सिंह ने परिवादी के भाई के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में अपने बिचौलिए के जरिये एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: MVA में सुलझ गया सीट बंटवारे का फॉर्मूला! कांग्रेस का 200 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा

टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, स्कूलों में 26 अक्टूबर तक छुट्टी

अदालत ने एफसीआई अधिकारी को अवैध संपत्ति अर्जित करने का दोषी करार दिया, 4.05 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

आखिर क्यों झुकता दिख रहा चीन