यूपी में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की ब्रिकी पर रहेगी कड़ी नजर: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड आदि राज्यों के अधिकारियों से आपस में समन्वय बनाकर अवैध शराब व मादक पदर्थों की ब्रिकी पर कड़ाई से रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें: IIMC में 'शुक्रवार संवाद' कार्यक्रम का आयोजन, गिरीश उपाध्याय ने कहा- विवेकानंद ने कराया भारत का भारत से परिचय

अवस्थी ने प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध शराब के व्यापार में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्व पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर उचित कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि तस्करी में शामिल वाहनों को जब्त किया जाए और संवेदनशील स्थानों/मार्गों पर स्थापित ढाबों में अवैध शराब की खरीद-बिक्री रोकने के लिए समय-समय पर औचक जांच की जाए। अवस्थी ने प्रदेश के आबकारी व पुलिस विभाग को सक्रिय रहने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य से लगती नेपाल सीमा, अन्य राज्यों की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जाए तथा प्रदेश में प्रवेश करनेवाले वाहनों की सघन जांच की जाए।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा