कोहिमा। नगालैंड के मोन जिले में मंगलवार रात हुई एक मुठभेड़ में असम राइफल्स (एआर) का एक अधिकारी शहीद हो गया और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-के) के तीन कैडर मारे गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात टीजिट सर्किल के लप्पा में हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के तीन जवान भी घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि एनएससीएन (के) कैडरों के इलाके से गुजरने की सूचना मिलने पर असम राइफल्स के जवानों ने रात करीब 11 बजे लप्पा में छापेमारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ कई घंटों तक चली। प्रवक्ता ने बताया कि बाद में वहां से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए।